सायकल स्टेंड पर छुपा रखी थी दोस्त की बाइक

उज्जैन। शराब पार्टी के दौरान दोस्त की बाइक लेकर लापता हुए युवक को पुलिस ने गिर तार कर लिया है। उसने बाइक जिला अस्पताल के सायकल स्टेंड में छुपाकर रखी थी। देवासगेट थाने के प्रधान आरक्षक रामलखन रावत ने बताया कि ग्राम कोलूखेड़ी में रहने वाला भारत सिंह पिपलोदा द्वारकाधीश में राजेश पटेल के यहां हाली है। 26 जून की शाम वह राजेश की बाइक लेकर उज्जैन आया था। जहां दोस्त राहुल गुर्जर के साथ शराब की पार्टी करने रेलवे लोको आफिस के पास कोडिय़ा बस्ती पहुंचा। पार्टी के दौरान खाने-पीने का सामान कम पडऩे पर राहुल ने उससे बाइक की चाबी मांगी और कुछ देर में आने का कहा। रातभर भारत उसका इंतजार करता रहा, लेकिन दोस्त वापस नहीं लौटा। उसने घटना से मालिक राजेश को अवगत कराया, उसके बाद मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई। अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर राहुल की तलाश शुरु की गई। सोमवार को उसे जिला अस्पताल से हिरासत में लिया गया है। उसने बाइक अस्पताल के सायकल स्टेंड में छुपाकर रखी थी। जिसे बरामद कर लिया गया है।

Author: Dainik Awantika