ब्रह्मास्त्र विशेष : रहते इस वार्ड में हैं और पार्षद चुनेंगे दूसरे वार्ड का

इंदौर की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी

इंदौर। जिला निर्वाचन कार्यालय की मतदाता सूची में इस बार भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है। जो जिस वार्ड का मतदाता है वह उस वार्ड में वोट न डालकर दूसरे वार्ड के पार्षद को चुन लेगा। यह उसकी मजबूरी है, क्योंकि मतदाता सूची में उसका नाम दूसरे वार्ड में आ गया है। एक मतदाता ने बताया कि वे वार्ड 33 में रहते हैं। जब भी चुनाव आते हैं तब इसी वार्ड के आधार पर बने पोलिंग बूथ में जाकर मतदान करते हैं, लेकिन इस बार वह रहते इस वार्ड में है और उन्हें वोट दूसरे वार्ड में जाकर देना पड़ेगा। यानी वहां का पार्षद चुनना पड़ेगा। इंदौर में ऐसा कई जगह हुआ है। वार्ड 33 के कई मतदाताओं को वार्ड 22 तथा अन्य वार्ड में जाकर वोट देना पड़ेगा। मतदाता सूची में इस गड़बड़ी की जांच होनी चाहिए।

Author: Dainik Awantika