बस्तियों में बंटने आ रही चुनावी दारू
दारू गटकाकर हलक से वोट निकालने की तिकड़म शुरू
मूसाखेड़ी में मिली दारू से भरी गाड़ी
इंदौर। बस्तियों में दारू गटकाकर हलक से वोट निकालने की तिकड़म फिर शुरू हो गई है। चर्चाओं के दौर में यह बात बार-बार सामने आ रही है कि सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थमते ही बस्तियों में गुपचुप तरीके से शराब आने लगी है।
मतदान के पहले पकड़ाई शराब
निकाय चुनाव का सोमवार शाम शोर थमते ही अब वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने रात में दो पेटी देशी शराब पकड़ी। गाडी छोड़कर भागे युवकों का पता नहीं चला।
मिली जानकारी के अनुसार गाडी मूसाखेड़ी क्षेत्र में शराब सहित गाड़ी पकड़ाई है। बताया जाता है कि गाडी आईडीए कॉलोनी रवि नगर में शराब छोड़ने जा रही थी। सूचना पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके से गाडी को पकड़ा और आजाद नगर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जवानों को देख शराब छोड़कर लोग भाग निकले। कांग्रेसियों का आरोप है कि शराब भाजपा प्रत्याशी बंटवाने के लिए मंगवाई गई थी। हालांकि पुलिस ने अभी पुष्टि नहीं की है।