लोकायुक्त ने पटवारी को 7000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

उज्जैन लोकायुक्त उज्जैन ने पटवारी जितेंद्र सिंह राणावत तहसील नागदा ज़िला उज्जैन को 7000₹ की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा आवेदक विश्व प्रताप सिंह से उसके पिता और माता के नाम की कृषि भूमि के सीमांकन रिपोर्ट तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु माँगी थी ।दिनांक 18-6-22को आवेदक ने लोकायुक्त उज्जैन में पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी सत्यापन निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने कर आज पटवारी जितेंद्र राणावत को उसके आवास नागदा में पकड़ा है टीम में बसंत श्रीवास्तव निरीक्षक लोकायुक्त उज्जैन

आरक्षक विशाल, संदीप, महेन्द्र , उमेश और कुणाल पुरोहित सहायक ग्रेड तीन आज नागदा में पटवारी के निवास पर कार्रवाई जारी है

Author: Dainik Awantika