चरक से लगातार हो रहे मोबाइल चोरी

चरक से लगातार हो रहे मोबाइल चोरी

उज्जैन। रात में भर्ती दो महिलाओं के तीन मोबाइल चोरी हो गए। सुबह में उनके पलंग पर मोबाइल नहीं मिले। एक मोबाइल गेट के बाहर मिला। अभी इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।

प्रीतिनगर की रहनेवाली दुर्गा पिता रामलाल मकवाना २१ साल चरक अस्पताल की चौथी मंजिल के वार्ड में भर्ती हैं। एक मोबाइल के कवर में चार हजार रुपए भी रखे थे।

प्रीति रात 1 बजे तक मोबाइल चला रही थी। सुबह में उसकी नींद खुली तो उसके दोनों मोबाइल गायब थे। उसने शोर मचाया तो समीप ही भर्ती अनिता पति राकेश ने बताया कि उसका भी कीपेड मोबाइल गायब है। महंगे मोबाइल नहीं मिले। पहले भी चरक अस्पताल से मोबाइल सहित नकदी चोरी हो चुके हैं।

Author: Dainik Awantika