गीता कालोनी से भागे सट्टा खाईवाल पर इनाम
उज्जैन। बड़े पैमाने पर सट्टा खाईवाली करने वाले सटोरिये की 6 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। सटोरिये के घर से दबिश में 4 किलो सोना और 20 लाख की नगद राशि बरामद की गई थी। क्राइम ब्रांच प्रभारी आईपीएस विनोद मीणा की टीम ने 2 जुलाई की रात 11 बजे गीता कालोनी में पमनानी हाऊस पर सट्टा खाईवाली की सूचना पर दबिश मारी थी। सटोरिया रवि सिंधी मकान की छत पर चढऩे के बाद कूदकर भाग निकला था। दबिश के दौरान उसके घर के रसोईघर में जमीन में छुपाकर रखी तिजोरी बरामद हुई थी। जिसमें 4 किलो से अधिक सोने के बिस्किट, आभूषण, चांदी का नोट और हजारों के आभूषणों के साथ डायमंड का हार जब्त किया गया था। टीम को रवि के घर से 14 लाख और नानाखेड़ा स्थित ऑफिस से करीब 6 लाख रुपये नगद भी मिले थे। जीवाजीगंज पुलिस ने फरार रवि सहित गिरफ्त में पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पांचों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया था। रवि की तलाश जारी थी। शुक्रवार तक उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने सटोरिये की सूचना देने वाले को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।