मतदान करने आया था गले में डाला फांसी का फंदा

उज्जैन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने आया वृद्ध 6 दिनों से लगातार शराब पी रहा था, बीती रात उसने गले में मौत का फंदा डाल दिया। गांव में रहने वाले रिश्तेदारों से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कुछ घंटे बाद मौत हो गई। चिमनगंज थाने के प्रधान आरक्षक राजपाल सिसौदिया ने बताया कि गुरुवार रात घटिया तहसील से घनश्याम पिता रामचंद्र अग्रवाल 56 वर्ष को रिश्तेदार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। उपचार के लिए उसे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां कुछ घंटे बाद वृद्ध की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज स्टाफ की सूचना पर मर्ग कायम किया गया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि घनश्याम कुछ समय पहले अपने बेटे के पास जावरा रहने चला गया था। उसका पुश्तैनी मकान घटिया में है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान करने आया था उसके बाद वापस नहीं लौटा 6 दिनों से लगातार शराब पी रहा था। बीती रात आसपास के लोगों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो नीचे उतारा और अस्पताल लेकर आए थे।

Author: Dainik Awantika