चुनावी रंजिश में परिवार के दो गुटों में हुआ विवाद
उज्जैन। नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में हुए मतदान के बाद बडऩगर में परिवार के दो गुटों के बीच विवाद हो गया। एक ने दूसरे के घर में घुसकर तोडफ़ोड़ और चाकूबाजी कर दी दूसरे पक्ष ने भी लात घूंसे और डंडे जमकर चलाएं। 6 जुलाई को बडऩगर तहसील में नगर निकाय चुनाव का मतदान हुआ था। जिसके 24 घंटे बाद गुरुवार-शुक्रवार रात नयापुरा में आमने सामने रहने वाले सत्यनारायण पिता रामलाल माली और परिवार के दूसरे गुट सचिन पिता प्रभुलाल के बीच चुनावी रंजिश और पुराने झगड़े को लेकर विवाद हो गया। दोनों के परिवार आमने-सामने हो गए सचिन ने अपने परिवार और परिचितों के साथ मिलकर सत्यनरायण के घर में तोडफ़ोड़ कर दी और चाकू से वार किया। घायल सत्यनारायण के परिजनों ने भी सचिन और उसके परिवार पर लात घुसो और डंडों से हमला कर दिया। दोनों परिवारों के विवाद को देख क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। दोनों पक्षों के लोगों को चोट लगी थी जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। बडऩगर टीआई मनीष मिश्र ने बताया कि दोनों पक्ष में पुराना विवाद और चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है।