उज्जैन में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाया, घाट पर पंडों को पिंडदान कराने की अनुमति व चश्मे की दुकान खोलने की भी छूट देने पर चर्चा हुई

उज्जैन। उज्जैन में अभी 17 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू था। रविवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने चर्चा के बाद इसे 31 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया। 24 मई से कुछ जरूरी सामग्री की दुकानों को छूट भी दिए जाने को लेकर चर्चा हुई है। इस संबंध में गाइड लाइन के साथ आदेश जारी किए जाएंगे। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, विधायक पारस जैन सहित अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल थे। बैठक में बताया गया कि उज्जैन में अभी कोरोना वायरस का रेट 15% के लगभग चल रहा है। इसको ध्यान में रखते फिलहाल सभी को नियम पालन से रहना होगा तथा 31 मई तक जनता कर्फ्यू लगाया जा रहा है। इस दौरान दूध, सब्जी, किराना और मेडिकल जैसी इमरजेन्सी सेवाओं को शर्तों के साथ छूट दी जाएगी।