उज्जैन में ब्लैक फंगस से मौत

उज्जैन। उज्जैन में ब्लैक फंगस से एक युवा की मौत हो गई है । कोरोना से पीड़ित को ब्लैक फंगस की शिकायत बताई गई थी। कोरोना से जंग लड़ रहा मोहमद इमरान की ब्लैक फंगस बीमारी से मौत हो गई है, सीएमएचओ ने इस बात की पुष्टि की है।

इमरान का इलाज तेजनकर अस्पताल में चल रहा था। आज उसकी ब्लैक फंगस से मौत हो गई।

Author: Dainik Awantika