शुजालपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शुजालपुर इकाई ने शनिवार को संगठन का स्थापना दिवस मनाया। इसके चलते मंडी क्षेत्र में श्रीराम मंदिर से नगर इकाई द्वारा हमारा तिरंगा, हमारा अभिमान का संकल्प लेते हुए नगर में 51 फि ट तिरंगा लिए छात्र शक्ति ने नगर में पदयात्रा निकाली। जो कि मंडी क्षेत्र के प्रमुख मार्गो से गुजरी और समापन महाविद्यालय में विवेकानंदजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, सामुहिक वंदेमातरम के पश्चात किया गया। मुख्यवक्ता के रूप में परिषद के पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ता हिम्मत परमार एवं दीपक परमार ने अपने उदबोधन देते हुए विद्यार्थी परिषद की छात्रों के बीच भूमिका को बताया। जिला संयोजक धमेंद्र परमार द्वारा परिषद की भूमिका रखी गयी एवं इस अवसर पर परिषद के पूर्व कार्यकर्ता एवं समस्त छात्र शक्ति उपस्थित रहे। आभार नगर मंत्री मनोज शर्मा द्वारा माना गया। जानकारी मीडिया प्रभारी दर्शन बैरागी ने दी।