चोरी के बाद रंग बदल कर चला रहे थे मिनी ट्रक

उज्जैन। मिनी ट्रक चुराने के बाद उसका रंग बदलकर बेचने के लिये निकले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर गुजरात से चुराई टवेरा भी बरामद हुई है। बदमाशों के 2 साथी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
20-21 जून की रात हरिफाटक ब्रिज के नीचे खड़ा मिनी ट्रक यूपी 78 डीटी 2833 चोरी हो गया था। गरीब नवाज कालोनी में रहने वाले सद्दाम पिता अनवर हुसैन से महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि चोरी हुए मिनी ट्रक का रंग बदलकर बेचने की फिराक में 2 युवक भैरवगढ़ की ओर जा रहे है। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने एसआई जयंत डामोर, बल्लू मंडलोई, एएसआई लोकेन्द्रसिंह बैस, आरक्षक विरेन्द्रसिंह, देवेन्द्र पोंड, गोपाल के साथ मिलकर पकडऩे की योजना बनाई और पीछा कर देर रात आदिल पिता शकील निवासी तोपखाना और अशोक उर्फ मंगल पिता रतनलाल चौहान निवासी पिपलिया शाजापुर को गिरफ्तार कर लिया।

Author: Dainik Awantika