हिरासत में मंदिर की दानपेटी तोड़ने वाला युवक
उज्जैन। शीतला माता मंदिर में लगी दानपेटी तोडऩे वाला बदमाश कैमरे की मदद से कुछ घंटो बाद ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जिसकी निशानदेही पर उसके घर में छुपाकर रखी गई दानराशि बरामद की गई है। नागदा टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि जवाहर मार्ग पर बने शीतला माता मंदिर में रविवार-सोमवार रात दानपेटी तोड़कर बदमाश ने दानराशि चोरी कर ली थी। सुबह मंदिर के पुजारी नरेन्द्र कुमार पिता रघुनंदन पाण्ड्या 62 वर्ष निवासी गुलाबबाई कालोनी पूजा अर्चना के लिये पहुंचे तो दानपेटी टूटी देख मंदिर के संस्थापक पंकज अग्रवाल का सूचना दी। पुलिस को जानकारी मिलते ही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये तो उसमें बदमाश दानपेटी तोड़ा दिखाई दिया। जिसकी पहचान पटेल कालोनी में रहने वाले पवन पिता रामस्वरुप उपाध्याय के रुप में हुई। कुछ घंटे में ही बदमाश को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घर में छुपाकर रखी गई दानराशि 7 हजार 310 रुपये जब्त कर ली गई। मामले में पुजारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। बदमाश पूर्व में चाकू के साथ पकड़ा जा चुका था।