मतगणना स्थल पर रिहर्सल होगी

 

उज्जैन । नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के अन्तर्गत नगर पालिक निगम उज्जैन के महापौर एवं पार्षद पद के निर्वाचन की मतगणना 17 जुलाई को प्रात: 9 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय पर की जायेगी। इस कार्य के लिये नियुक्त किये गये विभिन्न नोडल अधिकारियों की आज बृहस्पति भवन में अपर कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अवि प्रसाद द्वारा बैठक लेकर उन्हें दिशा-निर्देश दिये गये।

अवि प्रसाद ने कहा है कि 16 जुलाई तक सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें एवं मतगणना स्थल पर समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन कर लें। 16 जुलाई को मतगणना के एक दिवस पूर्व मतगणना कार्य की रिहर्सल की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्रसिंह दांगी, संयुक्त कलेक्टर सुश्री गरिमा रावत एवं विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

 

Author: Dainik Awantika