कानपुर पहुंचकर ठिकाने लगा दी थी 65 ग्राम की चूड़ियां
उज्जैन। 65 ग्राम सोने की चूडियां उड़ाने वाली कानपुर की महिलाओं को पुलिस मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर उज्जैन ले आई। दोनों रिश्ते में मौसी-भतीजी है। दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लिया गया है। वारदात के बाद कानपुर पहुंचते ही चूडिय़ां ठिकाने लगा दी गई थी। अब पुलिस सुनार की तलाश में एक बार फिर कानपुर जाएगी। 6 जुलाई की शाम फ्रीगंज में श्रीराम ज्वेलर्स पर खरीददारी करने पहुंची 2 महिलाओं ने संचालक और कर्मचारी को झांसा देकर 65 ग्राम वजनी सोने की चूडिय़ां उड़ा दी थी। माधवनगर पुलिस ने ज्वेलर्स संचालक सिद्धार्थ सोनी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर फुटेज के आधार पर तलाश शुरु की। वारदात के बाद दोनों देवासगेट तक आई थी, जहां होटल में ठहरी हुई थी। पुलिस को होटल से उनका पता मिला और 9 जुलाई को एसआई सुरेन्द्र मंडलोई, प्रधान आरक्षक संदीप, आरक्षक पंकज पाटीदार, महिला आरक्षक जया और रेखा राजपूत की टीम को रवाना किया गया। दोनों को 10 जुलाई की दोपहर हिरासत में लिया गया। मंगलवार को उज्जैन लाया गया। न्यायालय में पेश कर 17 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है।