मकान तोड़ने गीता कालोनी पहुंची टीम को पड़ा लौटना
उज्जैन। सट्टे का बड़े पैमाने पर काम करने वाले रवि पमनानी का गीता कालोनी में बना मकान तोडऩे के लिये मंगलवार को पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची थी, परिजनों ने इंदौर हाईकोर्ट का स्टे आर्डर दिखाया तो लौटकर आना पड़ा। क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 जुलाई की रात रवि पमनानी के गीता कालोनी मकान में दबिश देकर सट्टा कारोबार का खुलासा किया था। 20 लाख नगद, 4 किलो से अधिक सोना, 1 किलो चांदी मिलने के बाद मामले में केस दर्ज किया गया था। रवि मौके से भाग निकला था, उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कुख्यात सट्टेबाज की गिरफ्तारी नहीं होने पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया और अवैध संपत्ति का पता लगाया गया। गीता कालोनी में बने आलिशान मकान की ऊपरी मंजिल अवैध होना सामने आई। नगर निगम ने नोटिस जारी किया। शाम को आईपीएस विनोद कुमार मीणा के साथ नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ मकान तोडऩे पहुंची तो रवि की बहन ने हाईकोर्ट इंदौर का स्टे आर्डर दिखा दिया। पुलिस को अपनी कार्रवाई रोकना पड़ गई और बैरंग लौटना पड़ा।