पूरे श्रावण में महाकाल गर्भगृह में प्रवेश बंद, 1500 की रसीद से नंदीहॉल में इंट्री
उज्जैन। शिव का श्रावण मास कल गुरुवार से शुरू हो जाएगा। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम व खास सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश पूरे महीने बंद रहेगा। व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर के पुरोहितों ने मंगलवार को कलेक्टर से मुलाकात की। केवल अतिविशिष्ट श्रद्धालु नंदीहॉल तक जाकर दर्शन कर सकेंगे इसके लिए भी मंदिर प्रबंध समिति से 1500 रुपए की रसीद कटाना होगी। यह रसीद भी पुजारी, पुरोहितों के जरिए ही काटी जाने की तैयारी है। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि श्रावण में गर्भगृह में आम प्रवेश बंद रखा जाएगा। वीवीआईपी भी नंदीहॉल तक ही जा पाएंगे। वहीं अतिविशिष्ट श्रद्धालु 1500 की रसीद से नंदीहॉल के बेरिकेट्स तक जाकर दर्शन लाभ ले सकेंगे। भस्मारती की प्रतिदिन सुबह 7 बजे से मंदिर प्रशासनिक कार्यालय के सामने काउंटर से नि:शुल्क अनुमति जारी की जाएगी। पुरोहितों ने कलेक्टर से कहा कि 1500 की रसीद चालू रखी जाए इस पर कलेक्टर ने कहा कि पुरोहितों को यजमानों को दर्शन कराने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसका पुरा ध्यान रखा जाएगा।