शासकीय भूमि यदि निजी घोषित कर दी गई है तो शिकायत करें : 19 जुलाई को शिविर

उज्जैन। उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में कतिपय स्थानों पर राजस्व रिकार्ड में निजी भूमि के शासकीय दर्ज होने तथा निगम रिकार्ड में कई शासकीय भूमि के निजी दर्ज होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इन शिकायतों के निराकरण हेतु 19 जुलाई मंगलवार को बृहस्पति भवन में प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक शिविर (कैम्प) आयोजित किया जायेगा।

इस शिविर में ऐसे सभी शिकायतकर्ता अपनी लिखित शिकायत रिकार्ड सुधार हेतु आवेदन के रूप में दर्ज करवा सकते हैं। ऐसी सभी शिकायतें सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रेषित की जायेंगी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आवेदन को आवश्यकता अनुसार मप्र भूराजस्व संहिता की धारा-115 में प्रकरण दर्ज करेंगे तथा त्वरित कोर्ट प्रकरण चलाकर 45 दिनों में उनका निराकरण कर यथास्थिति रिकार्ड अपडेट करने का काम करेंगे।

 

Author: Dainik Awantika