गेहूं की राशि नहीं मिली तो कंट्रोल रूम पर शिकायत करें

 

उज्जैन । रबी विपणन वर्ष 2022-23 में जिन किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर अपनी गेहूं की उपज को खरीदी केन्द्रों पर विक्रय किया है और विक्रय उपरांत किसान को उनके द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय किये गये गेहूं की राशि का भुगतान नहीं हुआ है या सम्पूर्ण/आंशिक राशि ऋण खाते में समायोजित की गई और राशि का भुगतान नहीं हुआ है तो वे किसान अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाईन 181 या क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय एवं जिला स्तर पर स्थापित कण्ट्रोल रूम नम्बर 0734-22510967 पर कार्यालयीन समय पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Author: Dainik Awantika