वारदात की फिराक में घूम रही थी 4 महिला 2 युवक
उज्जैन। महाकाल और हरसिद्धी मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के साथ हो रही वारदातों को लेकर पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखना शुरु कर दिया था। बुधवार को वारदात की फिराक में घूम रही 4 महिला और 2 युवको को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
श्रावण मास शुरु होने से पहले ही महाकाल मंदिर के साथ धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है। श्रावण मास में आस्था का सैलाब देश-विदेश से आयेगा। इससे पहले ही श्रद्धालओं के साथ वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह ने दस्तक दे दी है। सोमवार को हरसिद्धी मंदिर से राजस्थान की 2 महिलाओं को श्रद्धालु महिला का पर्स चोरी करते पकड़ा गया था। मंगलवार को 6 नाबालिगों की गैंग को हिरासत में लिया गया था। जो पारदी और सांसी गिरोह से जुड़े हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने मंदिर क्षेत्र में संदिग्धों पर नजर रखना शुरु कर दिया है। बुधवार को मंदिर परिसर से 4 संदिग्ध महिला और 2 युवको को पकड़ा गया। जो वारदात की फिराक में थे। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए महाकाल पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से भैरवगढ़ जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार की गई कौशल्या पति सत्यनारायण बैरागी 40 साल, भूरी पति सोनू बैरागी 19 वर्ष, निरमा पति गोविंद बैरागी 19, यशोदा पति मनोहर बैरागी 30 वर्ष निवासी मुल्लापुरा कर रहने वाली है। युवक पारदी गिरोह के धरम पिता सल्लु 21 वर्ष और एसआर पिता अर्मतलाल निवासी छोटी खरगोन, हाल मुकाम सेन्ट्रल जेल के पास महेश्वर के रहने वाले है।