गांवों में किसकी सरकार, फैसला आज : जिला पंचायत बोर्ड में इंदौर, उज्जैन सहित 25 जिलों में भाजपा, 11 में कांग्रेस आगे; 14 पर कड़ा मुकाबला

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के गांवों में किसकी सरकार होगी, इसके नतीजे आज सामने आ जाएंगे। अभी की रुझानों में जिला पंचायत बोर्ड में भाजपा इंदौर- उज्जैन समेत 25 जिलों में आगे हैं, जबकि कांग्रेस को भोपाल-जबलपुर समेत 11 जिलों में बढ़त है। वहीं, 14 जिलों में कड़ा मुकाबला है।
प्रदेश में 3 चरण में निपटे पंचायत चुनाव के परिणाम की घोषणा आज होगी। प्रदेश के 52 जिलों में से भिंड-मुरैना में काउंटिंग पूरी नहीं होने से तस्वीर साफ नहीं हुई है। कई जिलों में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है।

इन जिलों में भाजपा आगे

अलीराजपुर, अशोकनगर, इंदौर, उज्जैन, कटनी, खंडवा, गुना, ग्वालियर, डिंडौरी, दतिया, नरसिंहपुर, निवाड़ी, नीमच, पन्ना, बड़वानी, बुरहानपुर, बैतूल, रतलाम, रायसेन, विदिशा, शाजापुर, श्योपुर, हरदा, नर्मदापुरम और सागर।
कांग्रेस को यहां बढ़त

भोपाल, जबलपुर, उमरिया, अनूपपुर, झाबुआ, देवास, बालाघाट, सिवनी, राजगढ़, सिंगरौली और छिंदवाड़ा।
यहां कड़ा मुकाबला

टीकमगढ़, दमोह, धार, मंडला, मंदसौर, रीवा, शहडोल, शिवपुरी, सतना, सीधी, सीहोर, आगर-मालवा, खरगोन और छतरपुर।