हाथ लगाते ही मासूम पर गिरा वजनी बेरिकेट्स
उज्जैन। बुआ के घर आई मासूम के साथ शनि मंदिर परिसर में हादसा हो गया। बेरिकेट्स गिरने से सिर में लगी गहरी चोंट के बाद उसकी मौत हो गई। मासूम अपनी बुआ की बेटी और देवरानी के साथ दर्शन करने मंदिर पहुंची थी। पुलिस ने घटना के बाद मामला जांच में लिया है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम धूमा पिपलिया महिदपुर में रहने वाली लक्ष्मी पिता सुरेश 5 वर्ष अपनी बुआ मानकुंवर के यहां गैर माता का पूजन कार्यक्रम होने पर माता-पिता के साथ आई थी। कार्यक्रम के बाद मानकुंवर ने अपने भाई की बेटी लक्ष्मी को कुछ दिनों के लिये रोक लिया था। गुरुवार दोपहर मानकुवंर की बेटी नेहा, देवरानी ममता पति गोविंद शनि मंदिर दर्शन के लिये पहुंचे। वह लक्ष्मी को भी साथ लेकर आये थे। जहां लक्ष्मी परिसर में खेल रही थी, उसी दौरान उसके ऊपर वजनी बेरिकेट्स गिर गया। नेहा और ममता पानी पीने गये हुए थे। मासूम पर दबा देख लोगों ने दौड़ लगाई और बाहर निकाला। नेहा और ममता भी आ गई थी। मासूम लक्ष्मी के सिर में गहरी चोंट लगी थी और खून से लथपथ हो गई थी। उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। इस बीच शक्करवासा में रहने वाली बुआ-फूंफा भी पहुंच गये थे। चिकित्सको ने जिला अस्पताल ले जाने का बोल दिया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया।