3 मकानों में दिया चोरी को अंजाम, 2 में किया प्रयास
उज्जैन। चोरों के हौंसले काफी बुलंद हो चुके है। बुधवार-गुरुवार रात नीलगंगा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बनी कालोनी में पहुंच गये। 3 मकानों में वारदात को अंजाम दिया और 2 में प्रयास। रहवासियों के जागने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन बदमाश भाग निकले थे। एक के बाद एक चोरियों को अंजाम दे रही गैंग बीती रात नीलगंगा थाने के पास केशवनगर में पहुंच गई। जहां से थाना चंद कदमों की दूरी पर था और थाना प्रभारी सेक्टर गश्त कर रहे थे। रात 2 बजे गैंग ने सबसे पहले वैभव पिता विनोद निगम के पहुंची, परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। सभी के दरवाजे बाहर से बंद कर दिये और खुले कमरे की तलाशी ली। चोरों को कुछ खास हाथ नहीं लग पाया, उन्होने महंगे कपड़े और कुछ कीमती सामान चोरी किया। बाहर निकले के बाद कुछ दूरी पर बैंगलूर की निजी कम्पनी में साफ्तवेयर इंजीनियर अंकुर शर्मा के सूने मकान का ताला तोड़ा। अंकुर के पिता का निधन हो चुका है और मां भोपाल गई हुई थी। यहां बड़ी वारदात करते हुए चोरों ने आभूषण, इलेक्ट्रानिक सामान के साथ दीवार पर लगी एलईडी टीवी चोरी कर ली। यहां लगे कैमरे को तोडऩे का प्रयास भी किया। उसके बाद गैंग ने पुलिस विभाग से रिटायर्ड हो चुके अजय व्यास और उनके भाई संजय व्यास के घर वारदात का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं होने पर नीचे किराये से रहने वाले सुनील नाम युवक की बाइक चोरी कर ली। चोरों ने एक अन्य मकान में कोशिश की लेकिन परिवार के जागने पर भाग निकले।