खोजी डॉग पहुंचा तो पता चला कम्प्यूटर सेंटर में भी हुई वारदात

उज्जैन। चोरों ने गुरुवार-शुक्रवार रात कला जानकी गोल्ड कालोनी में सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दे दिया था। सुबह पुलिस पहुंची और चोरों का सुराग तलाशने के लिये खोजी डॉग बुलाया, जो दौड़ता हुआ कम्प्यूटर सेंटर तक जा पहुंचा, जहां ताले टूटे और सामान बिखरा पड़ा था।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के एमआर-5 मार्ग पर कला जानकी गोल्ड कालोनी में देवास स्थित कम्पनी में प्रायवेट जॉब करने वाले निलेश पिता अशोक चौधरी ने मकान बनाया है। जिसका 8 दिन पहले उद्घाटन किया था। वर्तमान में निलेश राजपूत कालोनी आगररोड पर रह रहा है। उद्घाटन के बाद उन्होंने आधा सामान मकान में रख दिया था। 2-3 दिन में परिवार रहने के लिये आने वाला था। इस बीच रात में चोरों ने मकान को सूना पाकर ताला तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह निलेश के पड़ोसी ने ताला टूटा होने की जानकारी उसे दी। घर पहुंचने के बाद घर का सामान बिखरा देख पुलिस को बुलाया। चोर उसके मकान से 17 हजार की नगदी और कुछ सामान चुराकर ले गये थे। चिमनगंज टीआई जितेन्द्र भास्कर ने चोरों का सुराग लगाने के लिये खोजी डॉग को बुलाया। वह कला जानकी कालोनी से दौड़ता हुआ गुलमर्ग कालोनी स्थित यूआईपीएस एकेडमी तक जा पहुंचा। जहां ताले टूटे हुए थे।