महाकाल मंदिर जा रहे युवकों को बदमाशों ने मारे चाकू
उज्जैन। एग्जाम देने के बाद महाकाल दर्शन करने जा रहे 2 युवको को टल्ला लगने की बात पर हुए विवाद में चाकू मार दिये गये। घटना बेगमबाग में हुई और अफवाह फैल गई थी कि कावड़ यात्रियों पर हमला हुआ है। हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी महाकाल थाने पहुंच गये। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद 3 को हिरासत में ले लिया है। शाजापुर के अवंतिपुर बडोदिया से संदीप पिता नरबत राघव 22 वर्ष और सोनकच्छ के ग्राम भलाईखुर्द का रहने वाला संदीप पिता जोरसिंह 19 वर्ष शुक्रवार को प्रशांति कॉलेज में एसएससी की परीक्षा देने आये थे। दोपहर में एग्जाम खत्म होने के बाद दोनों पैदल बाबा महाकाल के दर्शन करने निकले। शाम 4.30 बजे हरिफाटक ब्रिज बेगमबाग पहुंचने पर दोनों को कुछ युवकों ने रोका और पूछा कहा जा रहे हो, दोनों ने महाकाल मंदिर जाने की बात कहीं तो युवको ने मारपीट करते हुए चाकू से वार कर दिया। घायलों ने निजी अस्पताल में काम करने वाले अपने दोस्त राहुल को काल किया और घटना बताने के बाद अस्पताल पहुंचे। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। उसके बाद घायलों ने महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मेडिकल के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंची और उपचार के लिये भर्ती करने के बाद मामले में प्रकरण दर्ज कर चाकू मारने वालों की तलाश शुरु कर दी।