रतलाम में बड़ा रेल हादसा टला- पीछे की ओर चली इंदौर-उदयपुर ट्रेन
कोच हुआ बेपटरी, दोनों ओर थी गहरी खाई, सभी सुरक्षित
रतलाम। बीती रात यहां इंदौर -उदयपुर (19329) ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। रात 9:30 बजे इंदौर-उदयपुर ट्रेन रतलाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद शंटिंग के दौरान रोलबैक हो गई। जिससे ट्रेन का एसएलआर कोच बेपटरी हो गया । पटरी से उतरने से एसएलआर कोच ट्रैक की मिट्टी में धंस गया। रतलाम के भक्तन की बावड़ी क्षेत्र जिस जगह ट्रेन का एसएलआर कोच पटरी से उतरा है। वहां दोनों छोर पर गहरी खाई है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ । ट्रेन का कोच पटरी से उतरने की सूचना मिलने पर रतलाम रेल मंडल में हड़कंप मच गया। रेलवे की दुर्घटना राहत टीम और टेक्नीशियन ने मौके पर पहुंचकर एसएलआर कोच को ट्रेन से काटकर रात 11 बजे ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना किया है।