हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाली गैंग गिरफ्तार
– 6 धारदार चाकू के साथ बनाने के मिले औजार
उज्जैन। नानाखेड़ा स्टेडियम से चाकू के साथ पकड़ाए युवक से पूछताछ में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त का बड़ा मामला सामने आ गया। युवक की निशानदेही पर उसके दो साथियों को और पकड़ा गया जिसमें एक शाजापुर का रहने वाला है। तीनों अवैध हथियार बनाकर बेचने का काम करते थे।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्टेडियम संदिग्ध युवक शुभम पिता जितेंद्र 23 वर्ष निवासी सनराइज सिटी इंदौर रोड को हिरासत में लिया और तलाशी ली तो उसके पास से चाकू बरामद हो गया। पूछताछ करने पर उसने आयुष पिता राजेश शर्मा 20 वर्ष निवासी कार्तिक चौक से चाकू खरीदना बताया। पुलिस की एक टीम आयुष की तलाश में पहुंची तो अवैध हथियार बनाकर बेचने के मामले का खुलासा हो गया। आयुष की निशानदेही पर शाजापुर के दुपाड़ा में रहने वाले प्रेम नारायण पिता बिहारी लाल सोलंकी 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जो अवैध हथियार बनाने का काम करता था। तीनों की निशानदेही पर 6 धारदार चाकू और हथियार बनाने के औजार बरामद किए गए हैं।