बच्चों को स्वच्छ पेयजल के लिए वाटर फिल्टर भेट किया

शुजालपुर नन्हे बच्चों को शुद्ध पेय जल मिले इस के लिए आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 23 में प्रदीप दिघे एवं प्रवीण दीघे ब्रज नगर शुजालपुर द्वारा उनकी माताजी स्वर्गीय उषा दीघे शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय शिक्षिका शुजालपुर मंडी की पुण्यतिथि पर आंगनवाड़ी केंद्र को वाटर फि ल्टर प्रदान किया गया। इस दौरान दीघे ने आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों से चर्चा भी की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति कुशवाहा ने दीघे परिवार के इस सरहानीय कार्य पर आभार माना। साथ ही महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ललित राठौर एवं सुपरवाइजर ममता परमार द्वारा उनको शुभकामनाएं और बधाई दी गई।

 

Author: Dainik Awantika