उज्जैन का नाम योग के विश्व कीर्तिमान में शामिल
उज्जैन का नाम योग के विश्व कीर्तिमान में शामिल
मात्र 15 मिनट 57 सैकंड में 82 योग साधकों द्वारा 6 हजार 150 सूर्य नमस्कार लगाकर बनाया विश्व कीर्तिमान
आदि योगी महाकाल की नगरी का नाम योग के विश्व कीर्तिमान में शामिल हो गया है । योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि उज्जैन योग इंस्टीट्यूट द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर 100 योग साधको ने प्रति साधक 75 सूर्य नमस्कार पूर्ण कर विश्व कीर्तिमान हेतु अपना दावा प्रस्तुत किया था ।
दावे को सही पाए जाने पर 15 जुलाई 2022 को विश्व कीर्तिमान का प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ । ग्रेटेस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्णायकों की टीम लाइव वीडीयो (जूम एप )के माध्यम से सभी योग साधकों पर नजर बनाए हुए थी । 100 योग साधक में से 18 योग साधक बीच मे रुक जाने के कारण गणना में शामिल नही किये गए । शेष 82 योग साधकों ने निरन्तर बिना रुके प्रति साधक 75 सूर्य नमस्कार पूर्ण किये । इस प्रकार कुल 6 हजार 150 सूर्य नमस्कार का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया ।( 82×75=6,150 ) आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर 75 सूर्यनमस्कार का कठिन लक्ष्य लेकर 10 दिन योग साधकों ने सामूहिक अभ्यास भी किया । इस विश्व कीर्तिमान कि प्रमुख बात यह रही कि इसमें 7 वर्ष का बाल योग साधक शिवांश तिवारी एवं 63 वर्ष की रशिदा सैफ़ी तक अलग अलग उम्र के योग साधक सम्मलित थे । 95% मातृ शक्ति द्वारा कठिन योग साधना कर इस कीर्तिमान को स्थापित करने में सबसे बड़ी भूमिका का निर्वहन किया गया ।