इंदौर-उज्जैन में बेचते थे दुपाड़ा के बने चाकू
उज्जैन। बदमाश के पास मिला घातक और तड़तड़ीदार चाकू बरामद होने के बाद पुलिस को बेचने और बनाने वाला का सुराग मिल गया। बेचने वाले को पकडऩे के बाद बनाने वाले की तलाश में टीम शाजापुर के दुपाड़ा भेजी गई। शनिवार को मामले का खुलासा कर तीनों को न्यायालय में पेश किया। लेकिन जमानत मिलने पर रिहा हो गये। नानाखेड़ा स्टेडियम में चाकू लेकर घूम रहे बदमाश शुभम पिता जितेंद्र 23 वर्ष निवासी सनराइज सिटी को नानाखेड़ा पुलिस ने पकड़ा तो चाकू काफी बड़ा और तड़तड़ीदार होना सामने आया। जिसकी बनावट देख घातक चाकू के संबंध में पूछताछ शुरु की गई। शुभम ने चाकू कार्तिक चौक में रहने वाले आयुष पिता राजेश शर्मा से खरीदना कर लाना बताया। आयुष को हिरासत में लेने पर खरीद-फरोख्त का खुलासा हो गया। आयुष शाजापुर के दुपाड़ा में रहने वाले प्रेमनारायण पिता बिहारीलाल सोलंकी से चाकू लेकर आता था। लिंक मिलने पर टीआई ओपी अहीर ने घातक चाकू बनाने वाले की गिरफ्तारी के लिये टीम को शाजापुर रवाना किया। जहां से प्रेमनारायण को हिरासत में लेकर चाकू बनाने के औजार जब्त करते हुए चाकू बरामद किये गये। टीआई ने बताया कि तीनों के गिरफ्त में आने पर 6 चाकू मिले है। उनके खिलाफ अवैध हथियार बनाने, रखने और बेचने का प्रकरण दर्ज कर शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जमानत मिलने पर रिहा किया गया है।