तकिया मस्जिद के पास बच्चों का विवाद पत्थरबाजी बदला
उज्जैन। बच्चों को लेकर शनिवार सुबह हुए विवाद ने दोपहर को बड़ा रुप ले लिया। होटल संचालक के साथ मारपीट और पत्थरबाजी की घटना से तनाव बढ़ता देख चार थानों का पुलिस बल तकिया मस्जिद के पास पहुंच गया। मामले में पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया है।
इंटर पिटिशन मार्ग से चारधाम मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर श्रीधरा होटल बनी है। सुबह बच्चों को लेकर होटल संचालक महेन्द्र रघुवंशी निवासी रविशंकर नगर और तकिया मस्जिद के पास रहने वाले नासिर के बीच विवाद हो गया। महेन्द्र रघुवंशी भाजपा के नगर जिलामंत्री भी है। उन्होने महाकाल थाने पहुंचकर नासिर और उसके भाई फारुख के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। दोपहर में जब वह शिकायत दर्ज कराकर लौट रहे थे। उसी समय नासिर और उसके परिजन दोबारा आ गये और महेन्द्र के साथ मारपीट कर पत्थरबाजी शुरु कर दी। 2 पक्षों में विवाद और तनाव बढ़ता देख तत्काल महाकाल थाने का बल तकिया मस्जिद पहुंच गया। स्थिति को देख नीलगंगा, खाराकुआ, कोतवाली का पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया। एएसपी इंद्रजीत बाकलकर, सीएसपी ओपी मिश्रा भी स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंचे। कुछ देर में ही मामला शांत कर लिया गया और नासिर के साथ फारुख को हिरासत में ले लिया गया। सीएसपी मिश्रा का कहना था कि घटनाक्रम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, फुटेज देखे जा रहे है।