नागदा में चौबीस घंटे में सर्वाधिक 5 इंच से अधिक बारिश

उज्जैन। जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान चारों ओर वर्षा हुई है। चौबीस घंटे के दौरान जिले की नागदा तहसील में सर्वाधिक 132 मिमी बारिश हुई है। इस वर्षा मानसून सत्र में अभी तक जिले में औसत 398.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 19 जुलाई की प्रात: तक उज्जैन तहसील में 36, घट्टिया में 95, खाचरौद में 61, बड़नगर में 37, महिदपुर में 100, झारड़ा में 37, तराना में 33 मिमी एवं माकड़ोन में 60 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार चौबीस घंटे के दौरान जिले में औसत 65.7 मिमी वर्षा हुई है।

कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष अभी तक उज्जैन तहसील में 447, घट्टिया में 433, खाचरौद में 351, नागदा में 561, बड़नगर में 330, महिदपुर में 393, झारड़ा में 317, तराना में 445 एवं माकड़ोन तहसील में 310 मिमी वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 150, घट्टिया में 156, खाचरौद में 227, नागदा में 235, बड़नगर में 367, महिदपुर में 149, झारड़ा में 193 एवं तराना में 141 मिमी वर्षा हुई थी।