सीएम राइज स्कूल शाजापुर में गिरा प्लास्टर

शाजापुर। जिला मुख्यालय पर सीएम राइज स्कूल के प्रधान अध्यापक कक्ष के छत का प्लाटर गिरने का मामला सामने आया है। हालांकि घटना अवकाश के दिन होने से कोई हताहत नही हुआ। यही घटना अगर अन्य किसी दिन होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल जिला मुख्यालय पर वर्षों पुराने और जर्जर स्कूल भवन में सीएम राइज स्कूल संचालित किया जा रहा है।

Author: Dainik Awantika