पीएम किसान योजना का लाभ लेने हेतु कृषक ई-केवायसी करवायें, अभियान जारी
उज्जैन। जुलाई माह में 31 जुलाई तक पीएम किसान योजना के हितग्राहियों का ई-केवायसी एवं आधार से बैंक खाता लिंकिंग की कार्यवाही की जा रही है। इस हेतु 31 जुलाई तक जिले में अभियान चलाया जा रहा है। पीएम किसान योजना की बारहवी किश्त हेतु कृषक कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर सभी हितग्राही ई-केवायसी एवं आधार व बैंक खाता लिंक की प्रक्रिया पीएम किसान पोर्टल पर पूर्ण करवायेंगे।
माह जुलाई के बाद बारहवी किश्त आधार से लिंक बैंक खाते में उन्हीं किसानों को प्रदान की जायेगी, जिनके द्वारा ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। कलेक्टर आशीष सिंह ने उक्त कार्य हेतु सभी तहसीलों में पटवारी हलकावार कार्य करने के लिये राजस्व निरीक्षक, पटवारी, सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस, रोजगार सहायक एवं कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है।
जिले के सभी तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सहायक संचालक कृषि को इसका नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री प्रीति चौहान द्वारा दी गई।