बड़ा गणेश मंदिर की गली में दुकानदार पर ब्लेड से हमला
उज्जैन। बड़ा गणेश मंदिर के पास गली में मंगलवार शाम 2 युवको ने दुकानदार पर ब्लेड से हमला कर दिया। उससे पहले जमकर लात-घूसे भी चले। गला कटने पर दुकानदार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
गुदरी चौराहा पर रहने वाला नानूराम पिता कालूराम कहार 41 साल महाकाल मंदिर के पास बड़ा गणेश मंदिर की गली में पुष्प भंडार नाम से फूल-प्रसादी की दुकान चलता है। शाम को राजू और भूपेन्द्र नाम के 2 युवक नशे में धुत्त दुकान पहुंचे और नानूराम को दुकान से बाहर आने को बोलने लगे। दोनों को नशे में देख नानूराम की साली ने बाद में आने की बात कहीं। दोनों चले गये और कुछ देर बाद वापस राजू आया और नानूराम से विवाद करने लगा। दोनों के बीच लात-घूसे चल गये। लोगों ने बीच बचाव का प्रयास भी किया, लेकिन दोनों गुथमगुत्था हो गये थे, उसी दौरान राजू ने ब्लेड निकालकर गले पर हमला कर दिया। गंभीर रुप से नानूराम के लहूलुहान होते ही राजू और उसका साथी भूपेन्द्र भाग निकले। परिजन तत्काल घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने घाव गहरा होना बताया तो परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गये। नानूराम की साली निशा चौहान ने बताया कि गला में 6 से 7 टांके लगे है, डॉक्टरों ने उपचार के लिये आईसीयू में भर्ती किया है। विवाद और ब्लेड से हमला होने की जानकारी मिलते ही महाकाल थाने के एसआई बल्लू मंडलोई घटनास्थल पहुंच गये थे। आसपास दुकानदारों से जानकारी लेने के बाद एक टीम को अस्पताल भेजा गया है। एसआई मंडलोई का कहना था कि घायल और परिजनों के बयान दर्ज कर मामले में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।