प्रदेश की शेष नगर सरकारों का फैसला आज: रतलाम- देवास में भाजपा को बढ़त

कटनी में भाजपा की बागी निर्दलीय महापौर प्रत्याशी आगे

सीएम की 2 सभा वाले रीवा और मुरैना में कांग्रेस को लीड

भोपाल। प्रदेश में 5 नगर निगम देवास, रतलाम, मुरैना, कटनी और रीवा के ‘ नगर सरकार’ की तस्वीर आज साफ हो जाएगी। पहला रुझान रतलाम से आया। भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने 1302 वोट की लीड ले ली है। रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा 2 हजार वोट से आगे हैं। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा प्रत्याशी प्रबोध व्यास के लिए दो बार सभा की थी। देवास में भाजपा प्रत्याशी गीता अग्रवाल आगे चल रही हैं। मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी 3500 वोट से आगे हैं।
कटनी में सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला है। यहां भाजपा की बागी प्रत्याशी प्रीति सूरी ही बीजेपी प्रत्याशी ज्योति को कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं। शुरुआती रुझान में प्रीति ने बढ़त ली, इसके बाद ज्योति ने लीड ले ली। बाद में प्रीति फिर 1200 वोट से आगे हो गईं। कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर चल रही है।

नगर निगम में ऐसी स्थिति रही

रतलाम : भाजपा के प्रहलाद पटेल और कांग्रेस के मयंक जाट के बीच मुकाबला है। पटेल के लिए बीजेपी के बागी उम्मीदवार अरुण राव ने चुनावी टक्कर को कठिन बना दिया। आम आदमी पार्टी के अनवर खान, समाजवादी पार्टी की आफरीन खान, नेशनलिस्ट पार्टी के जहीरुद्दीन समेत 7 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मुरैना: मुरैना में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीना-मुकेश जाटव और कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी के बीच टक्कर है। बीजेपी के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का विषय बन गई है, इसलिए सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कमान संभाल रखी थी। सिंधिया ने भी प्रचार किया था।
रीवा: 24 साल से भाजपा का कब्जा रहा है, लेकिन इस बार कांग्रेस ने पेंच फंसा दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रीवा में प्रचार करने दो बार पहुंचे थे।
कटनी: यहां भाजपा की ज्योति बीना दीक्षित और कांग्रेस की श्रेहा रौनक खंडेलवाल के बीच सीधी टक्कर थी, लेकिन अब भाजपा की बागी निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी बढ़त बनाए हुए हैं।
देवास: भाजपा प्रत्याशी गीता अग्रवाल और कांग्रेस की विनोदनी व्यास को निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा चौधरी टक्कर दे रही हैं। यहां त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां भी आम आदमी पार्टी से चाना ज्ञानेश, बीएसपी से निकिता सूर्यवंशी भी मैदान में हैं।