विवाद के बाद बड़ा गणेश मंदिर से हटाई गई दुकानें
उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र में दुकानदारों के बीच विवाद और ब्लेड़ से हमला करने की घटना के बाद बुधवार को पुलिस ने विवादित स्थल के आसपास लगी दुकानों को हटाने की कार्रवाई की। पुलिस ने निगम टीम के साथ सख्ती दिखाते हुए क्षेत्र में गुमटी ठेलों को भी हटा दिया। मंगलवार को बड़ा गणेश मंदिर की गली में दुकानदारों के बीच विवाद होने पर लात-घूंसे चल गये थे। विवाद इतना बढ़ा था कि 2-3 युवको ने पुष्प भंडार नाम से दुकान चलाने वाले नानूराम पिता कालूराम कहार निवासी गुदरी चौराहा पर ब्लेड से हमला कर गला कटा दिया था। घटनाक्रम के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और बुधवार को बड़ा गणेश मंदिर की गली में लगी हार-फूल, प्रसाद की दुकानों को नगर निगम के साथ मिलकर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस में महाकाल मंदिर मार्ग पर लगी अन्य दुकानों और ठेलों को भी हटा दिया है। इस दौरान मंदिर क्षेत्रों में ठेला-गुमटी लगाकर व्यवसाय करने वालों में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया। पुलिस ने श्रावण मास में श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।