हरियाणा के 2 बदमाशों से 14 आयशर बरामद

उज्जैन। आयशर और ट्रक चोरी की वारदातों में शामिल हरियाणा की गैंग के दो सदस्यों को गिर तार करने में बडऩगर पुलिस सफल हो गई है। बदमाशों की निशानदेही पर 14 आयशर वाहन जब्त किए गए
हैं। बदमाशों के साथियों की तलाश की जा रही है। आज शाम मामले का खुलासा किया जाएगा।
बडऩगर से कुछ दिन पूर्व चोरी हुई आयशर के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। वारदात स्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जिसमें कुछ बदमाश दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर
सुराग तलाशा गया तो सामने आया कि बदमाश हरियाणा के मेवात गैंग के सदस्य हैं। एक टीम हरियाणा रवाना की गई। जिसमें पुलिस को
बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि दो बदमाशों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 14 आयशर वाहन बरामद किए हैं। वाहनों के साथ बदमाशों को बडऩगर लाया
गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। गैंग के कुछ सदस्य फरार होना सामने आए हैं। शाम को मामले का खुलासा करने के बाद पुलिस बदमाशों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी। बदमाश अंतर्राज्जीय स्तर पर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना सामने आ रहे हैं। उनके पास से बरामद आयशर कई राज्यों से चोरी होना सामने आया है। संबंधित पुलिस से भी बडऩगर थाना प्रभारी द्वारा संपर्क कर आयशर चोरी के संबंध में जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि सफलता प्राप्त करने
वाली टीम में थाना प्रभारी मनीष मिश्र, एसआई गरवाल, एएसआई एसएस डिंडोरे, एमएस वास्कले, एएस मंडलोई, आरक्षक नितेश रायकवार, महेश मौर्य, अशोक, मोतीलाल, हरीश ने एसडीओपी रवीन्द्र बोयत
और एएसपी आकाश भूरिया के नेतृत्व में दबिश दी थी।