ब्रेजा कार में आती थी आयशर चोरी करने मेवात गैंग

उज्जैन। डम्पर चोरी में शामिल मेवात गैंग के 2 सदस्यों के गिरफ्त में आने पर बड़ा खुलासा हुआ है। गैंग अंतर्राज्य स्तर पर आयशर-माजदा, ट्रक चुराने की वारदातों को अंजाम देती थी। गिरफ्त में आये बदमाशों से 14 आयशर बरामद की गई है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 80 लाख होना सामने आई है।
14 जून को बड़नगर से प्रवीण पिता ओमप्रकाश राठौर का डम्पर चोरी हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की थी। वारदात स्थल के आसपास लगे कैमरों को देखने के बाद पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लग गया। डम्पर के आगे ब्रेजा कार दिखाई दी। जिसको आधार बनाकर पुलिस की एक टीम अहमदाबाद तक पहुंच गई। कार मालिक सलीम खान निवासी पुन्हाना नूह मेवात हरियाण को पकड़ा गया। उसने पूछताछ में अपने साथी नवीन उर्फ मुल्ला निवासी बरका तिराहा अलवर राजस्थान की जानकारी दी जिसे पुलिस टीम ने हिरासत में लिया गया। दोनों ने जनवरी से जून माह तक 22 आयशर, टाटा ट्रक, माजदा चोरी करना कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर पार्किंग और गैरेज में खड़ी 14 आयशर जब्त कर बड़नगर लाई गई। गुरुवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। सलीम को 7 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। नवीन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गैंग का सरगना सलीम होना सामने आया है,जिसकी ब्रेजा कार जब्त करने के साथ गैंग के सदस्यों को पकड़ने फिर से टीम अहमदाबाद, हरियाणा जाएगी।

Author: Dainik Awantika