रात 10.30 बजे शिवाजी पार्क में स्नेचिंग
उज्जैन। रात 10.30 बजे शिवाजी पार्क कालोनी में हुई स्नेचिंग की वारदात के बाद रहवासी घरों से बाहर निकल आये थे। बदमाश मंगलसूत्र झपटकर भाग निकला था। माधवनगर पुलिस खबर मिलने पर सुराग तलाशने पहुंची। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। शिवाजी पार्क में रहने वाली इंदिरा चौरड़िया 52 वर्ष रात को गाय को रोटी देने के लिये निकली थी। घर से चंद कदम आगे पहुंची थी, उसी दौरान तेज रफ्तार से बाइक पर सवार बदमाश सामने से आया और गले से मंगलसूत्र झपटकर भाग निकला। शोर सुनकर आसपास की महिलाएं और युवक घरों से बाहर आ गये। स्नेचिंग का पता चलते ही बदमाश के भागने वाले मार्ग पर तलाश शुरू की गई और कोठी तक पहुंचे, लेकिन बदमाश का कोई सुराग नहीं मिल पाया। मामले की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर डायल हंड्रेड पहुंची। इंदिरा चौरड़िया ने बताया कि बदमाश सामने से आया था और केप लगा रखी थी।