चादर का फंदा बनाकर शराबी ने लगाई फांसी

उज्जैन। नशे में घर पहुंचे युवक ने मां-बेटी से झगड़ा कर बाहर निकाल दिया और ऊपरी मंजिल पर जाकर दरवाजा बंद करने के बाद चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बापूनगर के पास ब्रजनगर में रहने वाला जितेन्द्र पिता बाबूलाल कोठार 32 वर्ष शराब पीने का आदी था और ठेले पर चावल बेचने का काम करता था। उसकी आदतों से परेशान पत्नी छोड़कर मायके चली गई थी। जितेन्द्र अपनी वृद्ध मां और 8 साल की बेटी के साथ रहता था। रात को नशे में घर पहुंचा और मां से झगड़ा करने के बाद बेटी के साथ बाहर निकाल दिया। जितेन्द्र कुछ देर बाद ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। मां-बेटी को लगा कि सो गया होगा। दोनों भी नीचे कमरे में जाकर सो गई। सुबह 10 बजे तक जितेन्द्र नहीं उठा तो मां उसे जगाने के लिये पहुंची। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों को बुलाया। उन्होंने वेंटिलेशन से झांका तो जितेन्द्र चादर के फंदे पर छत में लगे पाइप पर लटका दिखा। मामले की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाई। मामले में एएसआई मनोहरसिंह सेंधव ने बताया कि प्रथमदृष्टा नशे में फांसी लगाना प्रतीत हो रहा है। परिजनों के बयान दर्ज किये गये हैं। घटनास्थल से कोई सुसाइडनोट नहीं मिला है।

Author: Dainik Awantika