सब्जी वाले को गूगल पर नम्बर सर्च करना पड़ा मंहगा
उज्जैन। सब्जी की दुकान पर लगी पेटीएम मशीन बंद होने पर व्यवसाई ने चालू कराने के लिये गूगल पर नम्बर सर्च किया। बात करने पर शातिर ने टीम वीवर एप डाउनलोड कर लिया। जिसके बाद खाते से 80 हजार रुपये उड़ा दिये। नगरकोट माता मंदिर के पास रहने वाले धर्मेन्द्र पिता लालचंद रायकवार बिनयाबानी चौराहा पर सब्जी की दुकान लगाता है। उसके यहां पेटीएम मशीन लगी हुई है। जिसके माध्यम से वह लेनदेन करता है। मशीन में भुगतान प्राप्त करने की आवाज आना बंद हो गई थी। उसने गूगन पर पेटीएम कस्टमर केयर का नम्बर सर्च किया। जिस पर 7735868088 मिलने पर कॉल किया। कॉल रिसिव करने वाले से टीम वीवर क्विकसपोर्ट एप्प डालउलोड करने के लिये कहा उसके बाद वाट्सएप नम्बर पर आॅनलाइन कम्पलेन रजिस्टे्रशन एप्प डाउनलोड कराकर उसमें दी गई लिंक पर एटीएम से 10 रुपये का भुगतान करने को कहा। धर्मेन्द्र के भुगतान करते ही पहली बार में 2 हजार 285, दूसरी बार 49 हजार 868 और तीसरी बार में 28 हजार 655 रुपये खाते से निकालने का मैसेज प्राप्त हुआ। पैसे निकलते ही सब्जी व्यवसाई समझ गया कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। मामले की शिकायत चिमनगंज थाने पहुंचकर की गई। पुलिस ने शिकायती आवेदन लिया है।