श्रीलंका में फिर बिगड़े हालात : सेना ने उखाड़े प्रदर्शनकारियों के तंबू, हुई झड़प
ब्रह्मास्त्र कोलंबो
श्रीलंका में एक बार फिर हालात गंभीर रूप से बिगड़ रहे हैं। रानिल विक्रमसिंघे के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद सेना और प्रदर्शनकारी फिर आमने-सामने आ गए हैं। आज शुक्रवार को रानिल के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होना है, लेकिन उसके पहले ही सेना राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर डटे प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंच गई। इस कारण शुक्रवार तड़के कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय के पास गॉल फेस में हालात तनावपूर्ण हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची पुलिस और सेना ने प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़ दिए। वहां लगे बैरिकेड्स भी हटा दिए, जिसके बाद कई प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी देखने को मिली। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया। गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी लगभग बीते साढ़े तीन माह से तंबू गाड़ यहां से अपना विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।