मोबाइल छीनकर भागे 3 इंदौरी बदमाश हिरासत में
उज्जैन। चलती बाइक पर पीछे से आए तीन बदमाशों ने भाई के साथ घर लौट रही युवती के हाथ से मोबाइल झपट लिया। भाई ने बाइक नंबर देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल बदमाशों के पीछे लग गई 2 घंटे तक चोर-पुलिस का खेल चलता रहा। बदमाश जंगल में बाइक चोर पैदल खेत में दौड़ लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने नहीं बच पाये। तनोड़िया के पास ग्राम भुंडखेड़ी में रहने वाला कन्हैयादास बैरागी अपनी बहन और परिवार की महिला के साथ ग्राम ढाबला हर्दू आया था। दोपहर में तीनों बाइक पर बैठ वापस अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में माकडोन थाना क्षेत्र के ग्राम झलारा में सोया प्लांट के सामने पीछे से बाइक पर सवार होकर आये तीन बदमाशों ने पीछे बैठी महिला के हाथ से मोबाइल झपट लिया और तनोडिया की ओर भाग निकले। कन्हैयादास ने बाइक नम्बर देख लिया और पुलिस के साथ परिचितों को कॉल कर दिया। माकड़ोन पुलिस ने पाट चौकी और तनोडिया पुलिस के साथ घेराबंदी शुरू की। पुलिस को पीछे देख बदमाशों ने ग्राम लिगोड़ा मलुपुरा के जंगल में बाइक छोड़ दी और पैदल खेतों में दौड़ पड़े। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद तीनों पकड़ लिया। बदमाश इंदौर मरीमाता चौराहा के रहने वाले रोहित पिता चंदरसिंह राजपूत, मुकेश पिता रामेश्वर सोलंकी और सुनील पिता बलदेव राजपूत होना सामने आये। तीनों से झपटा गया मोबाइल बरामद किया गया है। मामले में माकड़ोन पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 392 का प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।