मप्र में राजनीतिक धमाका- सिंगरौली में फ्री बिजली-पानी दिलाएंगी आप की मेयर

सिंगरौली। आम आदमी पार्टी का सिंगरौली में खाता खोलने वाली महापौर रानी अग्रवाल अब दिल्ली मॉडल पर काम करने की तैयारी में हैं। सिंगरौली में फ्री बिजली-पानी का उनका सीक्रेट प्लान तैयार है। पार्टी के 5 पार्षदों के साथ एमआईसी (मेयर इन काउंसिल) के गठन को लेकर भी उनकी तैयारी पूरी हो चुकी है।
मेयर रानी अग्रवाल ने बताया कि मेरी पार्टी के 5 पार्षद ही जीते हैं। 7 थोड़े अंतर से चूक गए। निर्दलीय सहित अन्य दल के पार्षद भी जीते हैं। एमआईसी गठन का खाका तैयार है।
उन्होंने बताया कि रिजल्ट आते ही सबसे पहले पार्टी के संयोजक केजरीवालजी ने फोन कर बधाई दी। जनता के मुद्दे पर मुखर रहने को कहा। बोले- मेरे पीछे पूरी आम आदमी पार्टी का संगठन है।

Author: Dainik Awantika