झपकी लगते ही निनौरा टोल पर पलटी रफ्तार से दौड़ी कार
उज्जैन। खाटू श्याम के दर्शन कर इंदौर लौट रहे युवकोें की कार शनिवार सुबह निनौरा टोल नाके पर पलटी खा गई। रातभर का सफर तय करते हुए कार चल रहे युवक को झपकी लगने पर हादसा होना सामने आया है। जिसमें 2 को गंभीर चोंट लगी है। इंदौर के मरीमाता चौराहा पर रहने वाले पांच दोस्त कार से 2 दिन पहले खाटू श्याम दर्शन करने गये थे। देर रात घर के लिये निकले और शनिवार सुबह उज्जैन होते हुए इंदौर जा रहे थे। सुबह 6 बजे के लगभग निनौरा टोल के पास अचानक कार अनियंत्रित होने के बाद 2 पलटी खा गई। हादसा होते ही टोल एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार में सवार युवकों को बाहर निकाला गया। 2 गंभीर रुप से घायल हो चुके थे, तीन को मामूली चोंट लगी थी। सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर घायल शुभम पिता राजेन्द्र जयसवाल और शुभम पिता नारायण पंवार को भर्ती किया गया। प्रवीण शर्मा, प्रतीक शर्मा और चेतन का प्राथमिक दिया गया। हादसे की जानकारी लगते ही नानाखेड़ा थाना पुलिस जिला अस्पातल पहुंच गई थी। घायलों के परिजनों उज्जैन पहुंचने और दोनों को उपचार के लिये इंदौर लेकर रवाना हुए। पुलिस ने पलटी कार मौके से हटाकर टोल प्लाजा के पास खड़ी की है।