जिला पंचायत अध्यक्ष की दौड़ से कांग्रेस बाहर:भाजपा अध्यक्ष बनना तय
इंदौर। पंचायत चुनाव के तहत पंच, सरपंच और जनपद के नतीजे आने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर भी तस्वीर लगभग स्पष्ट हो चुकी है। इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद एससी महिला के लिए आरक्षित है। खास बात यह कि जिला पंचायत के 17 वार्डों में से 12 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी हैं। इन 17 वार्डो में से दो एससी महिला के जो वार्ड हैं उसमें भी भाजपा की ही प्रत्याशी हैं। एक अन्य वार्ड एससी महिला मुक्त है जिस पर कांग्रेस की प्रत्याशी काबिज हुई है। वह भी अध्यक्ष पद की दौड़ में है लेकिन दावेदारी से इसलिए बाहर हो जाएगी क्योंकि भाजपा के पास ज्यादा बहुमत (12 वार्ड) है।
दरअसल जिला पंचायत के 17 में से वार्ड 10 (एससी महिला) पर सांवेर की श्यामूबाई परमार तथा वार्ड 12 (एससी महिला) पर सांवेर की ही रीना मालवीय विजयी हुई है। ये दोनों ही भाजपा समर्थित प्रत्याशी हैं। इनके अलावा वार्ड 11 (अजा मुक्त) पर ममता चौबिसिया चुनाव जीती है जो कांग्रेस से है। चूंकि ममता अजा मुक्त वार्ड से है इसलिए वह भी अध्यक्ष पद की दावेदार है, लेकिन कांग्रेस के पास बहुमत ही नहीं है। उसके पास केवल पांच वार्ड है। ऐसे में पंचायत अध्यक्ष को लेकर भाजपा के ही श्यामूबाई परमार व रीना मालवीय एक प्रत्याशी होंगी। जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि पार्टी की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को लेकर मंथन चल रहा है, जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।