ढाई घंटे बाद मिला शिप्रा में डूबे कावड़ यात्री का शव

उज्जैन। परिवार के साथ कावड़ लेकर आया युवक रविवार सुबह शिप्रा नदी गऊघाट पर नहाते समय गहराई में समा गया। ढाई घंटे की तलाश के बाद उसका शव बाहर निकाला गया। परिवार देखकर बिलख उठे। इंदौर के विजय नगर में रहने वाला शर्मा परिवार रविवार तड़के 14 सदस्यों के साथ कावड़ लेकर पैदल बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए निकला था। परिवार सुबह 8 बजे के लगभग उज्जैन पहुंच गया था और जंतर मंतर के समीप गऊघाट स्थित शिप्रा नदी में स्नान के लिए रुक गया। परिवार में शामिल राहुल पिता राजकुमार शर्मा 24 वर्ष और चचेरा भाई संकल्प शर्मा दोनों शिप्रा में उतर गए उन्हें गहराई का अंदेशा नहीं था जिसके चलते डूबने लगे। परिवार के सदस्यों ने उन्हें देखा तो संकल्प को खींच कर बाहर निकाल लिया लेकिन राहुल गहराई में चला गया। उसके बाहर नहीं आने पर परिवार ने शोर मचाया। आसपास के लोग आवाज सुनकर घाट पर पहुंचे और मामले की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई। राहुल की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया। सुबह 9 बजे से शुरू हुई तलाश के ढाई घंटे बाद राहुल को बाहर निकाला गया। उसकी सांसें थम चुकी थी शव देखकर परिवार बिलख उठा। पुलिस ने सभी को सांत्वना दी और बॉडी पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई गई। दोपहर में परिजन राहुल को अंतिम संस्कार के लिए इंदौर ले गए।