कमलनाथ ने किया उज्जैन के दो नेताओं को नोटिस जारी

उज्जैन। कांग्रेस की ओर से महापौर प्रत्याशी रहे तराना विधायक महेश परमार भाजपा के मुकेश टटवाल से 736 वोटों से चुनाव हार गए और महापौर बनते-बनते रह गए। इसकी शिकायत पूर्व मुख्यमंत्री अध्य्क्ष कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बाकी बड़े नेताओं तक पहुंची। यूं तो महापौर प्रत्याशी महेश परमार ने जिला प्रशासन और निर्वाचन अधिकारियों की शिकायत भी सरेआम की है और कोर्ट में जाने तक की भी तैयारी की है, मगर उससे पहले उज्जैन के कुछ कांग्रेस नेताओं की शिकायत की भी कि है जिन्होंने महेश परमार के पक्ष में कार्य ना करते हुए पार्टी को कमजोर किया। हालांकि दूसरे कई और भी नेताओं शिकायत भी की गई है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी से कारण बताओ नोटिस जारी हुए हैं, जिसमें पूर्व शहर अध्यक्ष महेश सोनी और कांग्रेस नेता चेतन यादव के नाम लिखे हैं। इन दोनों नेताओं को नोटिस जारी हुआ, दोनों नेताओ को 7 दिवस में कांग्रेस अध्यक्ष को जवाब देना है। इधर इस पूरे घटनाक्रम से कांग्रेस की आंतरिक लड़ाई अब सतह से लेकर पटल पर आ गई है जिसमें देखना है कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में यह चिंगारी और क्या गुल खिलाती है।