महाकाल में भीड़, देशभर से उमड़े हजारों श्रद्धालु, डेढ़ किलो मीटर लंबी कतार लगी

उज्जैन। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को देखते हुए ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में दर्शन-पूजन से लेकर सवारी देखने के लिए देशभर के श्रद्धालु रविवार से ही यहां उमड़ना शुरू हो गए। प्रशासन ने पहली सवारी में हुई अव्यवस्थाओं के बाद इस बार कुछ सुधार करने का प्रयास किया है। इसके लिए सवारी में भजन मंडलियों को दोपहर 3 बजे तक ही शामिल किया जाएगा। इसके बाद आने वाली मंडलियां शामिल नहीं हो सकेगी। साथ ही एक मंडली में 25 से अधिक सदस्य भी नहीं रहेंगे। यदि भजन मंडलियां नियमों का पालन नहीं करती है तो अगली सवारी से उन्हें बाहर भी किया जा सकता है। रविवार को छुट्टी का दिन व श्रावण मास होने से हजारों लोग महाकाल दर्शन के लिए उमड़े। मंदिर के बाहर लोगों की करीब डेढ़ किलोमीटर तक लंबी कतार लगी रही।

Author: Dainik Awantika